[ad_1]
![ससुराल में की ऐसी हरकत: भूल गए वो दामाद है...सास-ससुर और पत्नी ने किया ये हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती son in law beating FIR lodged against father in law and family in agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/20/750x506/agra-news_1689854521.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अस्पताल में भर्ती घायल दामाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के आगरा जिले में ससुराल पहुंचा दामाद जमकर पीटा गया। ज्यादा पीटे जाने के कारण उसे चोट भी आई। बाद में युवक ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल घायल व्यक्ति (दामाद) का मेडिकल कराया गया है। उसका इलाज भी कराया गया है।
[ad_2]
Source link