Our Social Networks

सात खतरनाक महिलाएं: मथुरा के मंदिरों में पलक झपकते ही दर्शनार्थियों का सामान करतीं पार, कारनामे उड़ा देंगे होश

सात खतरनाक महिलाएं: मथुरा के मंदिरों में पलक झपकते ही दर्शनार्थियों का सामान करतीं पार, कारनामे उड़ा देंगे होश

[ad_1]

police arrested nine members of gang who looted devotees by feeding them intoxicating prasad In Mathura

Mathura News: नशीला प्रसाद खिलाकर लूट करने वाले गैंग के नौ सदस्य गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंदिरों में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को नशीला पदार्थ मिलाकर प्रसाद के बहाने खिलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के नौ सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए गैंग में सात महिलाए भी शामिल हैं। उनके कब्जे से एक कार, नशीला पाउडर, तमंचा, चेन कटर एवं पीली धातु की चेन बरामद की है।

कोसीकलां थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोकिलावन में शनिदेव मदिर परिसर में स्थित तुहीराम पार्किंग में खड़े होकर दर्शनार्थियों के साथ भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश सोने की चेन, मोबाइल, पर्स आदि चोरी करने एवं लूटने की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करके सभी को पकड़ लिया। 

यह भी पढ़ेंः- कोटा-पटना एक्सप्रेस में यात्रियों की तबीयत बिगड़ी: दो की मौत, आठ की हालत नाजुक; मथुरा जा रहा था 90 लोगों का दल

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राखी पत्नी दर्शन निवासी चौपड़ी बस्ती थाना सदर जिला लुधियाना, राजकौर पत्नी लाखा सिंह निवासी सुंदर बस्ती, जिला संगरुर, हरनामी पत्नी अर्जन निवासी गली नं-3 मल्लाह थाना सदर जिला अमृतसर, सीरो पत्नी जैला निवासी शेरमाजरा थाना सदर जिला पटियाला, रेशमा पत्नी जिगतार निवासी गली नं-3 मल्लाह थाना सदर जिला अमृतसर, गुरमीत पत्नी गुरचरन निवासी लंगडौयी थाना सदर जिला पटियाला, छिन्दरवती पत्नी काला निवासी शेरमाजरा थाना सदर जिला पटियाला, जसपाल सिंह पुत्र बियत सिंह निवासी नाबागेट थाना कोतवाली जिला पटियाला नरपेंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी रोहती छन्ना तहसील नाबा थाना सदर नाबा जिला पटियाला पंजाब को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे एक कार, तीन अदद चेन कटर, तीन अदद पीली धातू की चेन, 120 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *