[ad_1]
![सावधान: किशोरों की सनक पहुंचा रही जेल, घरवाले भी हो रहे शर्मसार Jail is reaching craze of teenagers family members](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/04/11/750x506/boy-sexually-abused_1554979165.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।
विस्तार
बीते कुछ समय से ऐसे कई मामले सामने आ रहे जिनमें किशोरों के हाथों में मौजूद मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई में मदद के लिए नहीं हो रहा। सोशल मीडिया पर मौजूद नकारात्मक तथ्यों से प्रेरित होकर वे कई ऐसे कारनामे कर दे रहे हैं, जो उन्हें बाल सुधार गृह तक तो ले ही जा रहे हैं, उनकी करतूतों से घरवालों को भी शर्मसार होना पड़ रहा है।
बीते दिनों शाहपुर थाने में ऐसा ही मामला सामने आया। 11वीं के एक छात्र को पुलिस ने पकड़ा। आरोप है कि उसने अपने ही क्लास की तीन लड़कियों की न सिर्फ अश्लील फोटो बनाई, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।
पकड़े जाने के बाद जब मां-बाप थाने आए तो बेटे की करतूत सुनकर शर्मसार हो गए। बेटे को फटकार लगाई लेकिन चूंकि उसके कॅरिअर का सवाल था तो पुलिस से मिन्नतें भी कीं। लेकिन बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि तीन बच्चियों को इंसाफ दिलाने के लिए आरोपी पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर दी।
इसे भी पढ़ें: स्नातक और परास्नातक में आरक्षित वर्ग में प्रवेश के लिए कल का कटऑफ जारी
[ad_2]
Source link