[ad_1]
साल 1978 को हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन का साल कहा जाता है। इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में तीन फिल्में अमिताभ की रहीं और तीनों पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर। इस साल अमिताभ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘मुकद्दर का सिकंदर’, जिसमें वह रेखा के साथ थे। प्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म के बाद दूसरे नंबर पर रही यश चोपड़ा की ‘त्रिशूल’ और इसके बाद तीसरे नंबर पर आई निर्देशक चंद्रा बारोट की फिल्म ‘डॉन’। वैसे तो इन दिनों ‘डॉन 3’ के चर्चे हर तरफ हैं और तमाम वेबसाइट पर इस बात को लेकर पोल भी चल रहे हं कि इसके अनाउंसमेंट वीडियो में रणवीर सिंह की पहली झलक शाहरुख खान के मुकाबले कैसी है लेकिन क्या आपको पता है कि ओरिजिनल फिल्म ‘डॉन’ बनाने वालों की भी पहली पसंद अमिताभ बच्चन नहीं थे।
जी हां, फिल्म ‘डॉन’ बनाने वाले सबसे पहले सलीम-जावेद की लिखी ये फिल्म लेकर अमिताभ बच्चन के पास नहीं बल्कि उस दौर के एक और सुपरस्टार जितेंद्र के पास गए थे। लेकिन, उन दिनों फिल्म सितारों पर इस बात की सीलिंग लगी थी कि वह एक नियत संख्या से अधिक फिल्में एक साथ नहीं कर सकते थे। दरअसल, 70 और 80 के दशक में स्टार्स एक साथ इतनी ज्यादे फिल्में साइन कर लेते हैं कि एक -एक निर्माता को अपनी फिल्म को पूरा करने में तीन से चार साल तक लग जाते हैं।
Stardom: आर्यन खान की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से जुड़ा इस सुपरस्टार का नाम, रणबीर-करण संग मचाएंगे धमाल?
[ad_2]
Source link