[ad_1]
![हत्या की अनसुलझी गुत्थी: मुरादाबाद में दुष्कर्म कर खींचे अश्लील फोटो, अब नैनीताल के होटल में मिली युवती की लाश Obscene photos taken after raping a girl in Moradabad, dead body found in Nainital hotel](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/02/750x506/moradabad-police_1690968596.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नैनीताल के होटल में मिला मुरादाबाद की विवाहिता का शव
– फोटो : संवाद
विस्तार
नैनीताल के तल्लीताल में मंगलवार को मुरादाबाद की जो युवती मृत मिली उसकी मुलाकात गुलजार से लॉक डाउन के दौरान एक दुकान पर सामान खरीदते समय हुई थी। आरोपी ने मदद करने का झासा देकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोप है कि उसने निकाह करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया।
इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुगलपुरा थाने में केस दर्ज किया गया था। जिसमें चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। पीड़िता की ओर से 18 मार्च को मुगलपुरा थाने में कटघर के करुला गली नंबर चार निवासी गुलजार, उसकी मां और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें पीड़िता ने बताया था कि वह 30 सितंबर 2020 में लॉक डाउन में कोतवाली के टाउन हॉल से सामान खरीदने गई थी।
उस वक्त रात में लॉक डाउन लागू किया जाता था। उस दुकान पर आरोपी गुलजार भी सामान खरीद रहा था। आरोपी ने बातचीत के दौरान कहा था कि वह अपने कुछ साथियों के साथ लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करता है। आरोपी ने युवती की मदद करने का झांसा देकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया था।
14 नवंबर 2021 को आरोपी ने पंडित नगला नया गांव स्थित अपने एक मकान में ले गया था। यहां आरोपी ने निकाह करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। मोबाइल से वीडियो और फोटो बना लिए थे। दो मार्च 2022 को पीड़िता को पता चला कि गुलजार शादीशुदा और उसके तीन बच्चे हैं।
इसके बाद पीड़िता ने उससे दूरी बना ली थी। 12 मार्च 2022 को आरोपी पीड़िता के मुगलपुरा क्षेत्र स्थित मकान में पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पीड़िता गर्भवती हो गई थी। आरोप है कि आरोपी की मां और पत्नी डॉक्टर के पास ले गई और उसे दवा खिलवा दी थी, जिससे गर्भपात हो गया था।
17 मार्च 2023 आरोपी, उसकी मां और पत्नी ने पीड़िता के साथ मारपीट की। सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुगलपुरा में दुष्कर्म, आईटी एक्ट, मारपीट और जान से मारने की धमकी देना, गर्भपात कराने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई थी। इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
मौत की जानकारी मिलते ही फरार हो गया आरोपी का परिवार
कटघर के करूला गली नंबर चार निवासी गुलजार की पंडित नगला ऊंचा गांव रोड पर फैक्टरी है। नैनीताल के एक होटल में युवती की मौत की खबर मिलते ही आरोपी गुलजार का परिवार फरार हो गया है। उसके घर ताला लगा है। आस पड़ोस के लोगों को भी इनकी कोई जानकारी नहीं है।
किसी ने फोन कर कचहरी बुलाया था युवती को
मृतका की मां बताया कि आरोपी उसकी बेटी को एक साल से परेशान कर रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। आरोपी गुलजार ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। सोमवार को युवक की ओर से किसी व्यक्ति ने बेटी को कॉल कर बात करने के लिए कचहरी में बुलाया था।
जब बेटी शाम तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने बेटी को कॉल किया था। बेटी ने कहीं जाने की बात कहकर कॉल काट दी। इसके बाद बेटी से कोई बात नहीं हो गई थी। युवती की बहन ने बताया कि मुरादाबाद लौटने के बाद ही इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
[ad_2]
Source link