[ad_1]
![हाथरस: मंत्री असीम अरूण ने लिया मिट्टी-चावल का दान, बांटे आयुष्मान कार्ड Minister Aseem Arun took donation of soil and rice](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/21/jal-ka-parabhara-matara-asama-anprnae-va-anaya_1695318686.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण व अन्य
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस के सिकंदराराऊ में जिले के प्रभारी और प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बृहस्पतिवार को नगर की एबीएन कॉलोनी में माटी और चावल इकट्ठा किए और दलित बस्ती में भ्रमण कर समस्याएं सुनीं। सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में 20 लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के तहत कार्डों का वितरण किया। पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान के आवास पर मंत्री का स्वागत किया गया।
दोपहर 12 बजे लखनऊ से आते समय एटा रोड के गांव मुगलगढ़ी पर विधायक वीरेंद्र सिंह राना, कुंवर अवनीत सिंह, अजयप्रताप सिंह जादौन सहित बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर और पटका पहनाकर प्रभारी मंत्री की अगवानी की। इसके बाद जीटी रोड स्थित पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान के आवास पर मंत्री का नरेंद्र सिंह जादौन, केके राघव, जयपाल सिंह चौहान, तेजवीर सिंह सिसौदिया आदि ने सम्मान किया। इसके बाद मंत्री ने नगला शीसगर के सभासद ऐवरन सिंह और अमर बाबू के साथ दलित बस्ती का भ्रमण किया और लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
इसके पश्चात एबीएन रेजिडेंसी में युवा भाजपा नेता प्रवीण वार्ष्णेय के आवास पर मीरा माहेश्वरी, सतीशचंद्र, मुकुल गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि ने पगड़ी पहनाकर और माल्यार्पण कर मंत्री का स्वागत किया। कॉलोनी में ही कुंवर अवनीत सिंह सिसोदिया ने मंत्री और विधायक को भगवान बुद्ध की प्रतिमा और नितिन पुंढीर ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट की। यहां पर पंकज गुप्ता, रानू चौहान, रामबाबू सिसोदिया, प्रिंस गुप्ता, मुकुल गुप्ता, ओजवीर सिंह राणा, देवेन्द्र राघव आदि रहे।
कॉलोनी में घर-घर जाकर मंत्री ने माटी और चावल का दान लिया। इसके बाद उन्होंने सीएचसी में लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के कार्ड वितरित किए। यहां सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ. राज वर्मा, प्रवीन वार्ष्णेय, बबलू सिसोदिया, जयपाल सिंह चौहान, देवेंद्र राघव, नरेंद्र सिंह जादौन, पुरदिलनगर के नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षकांत कुशवाहा आदि थे।
[ad_2]
Source link