Our Social Networks

अब ओलंपिक का लक्ष्य: एशियन गेम्स से पदक लेकर घर पहुंचे रामबाबू का जोरदार स्वागत, युवाओं से की ये अपील

अब ओलंपिक का लक्ष्य: एशियन गेम्स से पदक लेकर घर पहुंचे रामबाबू का जोरदार स्वागत, युवाओं से की ये अपील

[ad_1]

Now aim of Olympics Rambabu reached home with medal from Asian Games With warm welcome

सोनभद्र में रामबाबू का जोरदार स्वागत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एशियन गेम्स में 35 किमी मिश्रित पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक विजेता रामबाबू शनिवार को अपने घर सोनभद्र जिले के बहुअरा पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। फूल-मालाओं से लादकर उन्हें मिठाई खिलाई और बधाई दी। इस दौरान रामबाबू ने कहा कि ओलंपिक में मेडल जीतना उनका अगला लक्ष्य है। इसे पूरा करने के लिए वह जीजान से जुटेंगे।

रामबाबू ने कहा कि 29-30 जनवरी को रांची में नेशनल खेलों में प्रतिभाग करना है। उसके बाद अंटालिया तुर्की के लिए भारत से चार लोगों को भेजा जाएगा। वहां से तीन खिलाड़ियों का चयन लांस एंजिल्स में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक के लिए होगा। फिलहाल पूरा ध्यान ओलंपिक में चयन के लिए तैयारी में लगा है।

माता-पिता के संघर्ष से मिली आगे बढ़ने की प्रेरणा

उन्होंने अपनी सफलता के लिए परिवार के साथ अपने सभी कोच को श्रेय दिया। कहा कि उनके स्तर पर हर तरह का सहयोग मिलता रहा। माता-पिता के संघर्ष ने ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। आगे भी परिवार और देश का मान बढ़ाने के लिए पूरा प्रयास करता रहूंगा।

ये भी पढ़ें: जब पिता काट रहे थे घास तब बेटे ने जीता पदक, कभी मजदूरी तो कभी होटल में वेटर बने रामबाबू का कमाल

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *