Our Social Networks

अब छिड़ा क्रेडिट वार: किसने कराई सुक्खा दुनेके की हत्या? लॉरेंस के बाद भगवानपुरिया गैंग का दावा- हमने मरवाया

अब छिड़ा क्रेडिट वार: किसने कराई सुक्खा दुनेके की हत्या? लॉरेंस के बाद भगवानपुरिया गैंग का दावा- हमने मरवाया

[ad_1]

Jaggu Bhagwanpuriya gang took responsibility of Sukha Duneke murder after Lawrence Bishnoi

लॉरेंस बिश्नोई, सुक्खा दुनेके और जग्गू भगवानपुरिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा के विनिपेग में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। विनिपेग पुलिस ने 18 सितंबर को एल्डगेट रोड इलाके में गोलीबारी के बाद उसके मारे जाने की पुष्टि की है। सुक्खा पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव का रहने वाला था। वह दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था। सुक्खा के खिलाफ पंजाब में 16 केस दर्ज हैं। 

सुक्खा बंबीहा गैंग से जुड़ा था। उसकी हत्या के बाद क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली है। वहीं दूसरी तरफ जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने भी दावा किया है कि उन्होंने दुनेके को मारा है। 

‘गैंगवार का शिकार हुआ सुक्खा’

गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या के बाद फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि हम मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं। मूसेवाला ने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी, इसका बदला लिया गया। इसके बाद बंबीहा गैंग ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की बात कही थी। पिछले साल सितंबर में राजस्थान के नागौर में सेठी गिरोह के सदस्य संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की हत्या कर दी गई थी। संदीप बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भी खास था। अब लॉरेंस बिश्नोई ने सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी ली और इसे गुरलाल, मिड्डूखेड़ा और संदीप नंगल अंबिया की मौत का बदला करार दिया है।

बंबीहा गिरोह का सक्रिय सदस्य था सुक्खा

बताया जाता है कि सुक्खा दविंदर बंबीहा गिरोह का सक्रिय सदस्य था। दुनेके कनाडा में गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्श डल्ला, गैंगस्टर लकी पटियाल, गैंगस्टर जैकपाल सिंह उर्फ लाली और अन्य अपराधियों का करीबी भी था। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार अर्शदीप डल्ला आतंकी निज्जर का आतंकी मॉड्यूल चलाता है। गैंगस्टर सुक्खा पर विदेश से ही आतंकी वारदात को अंजाम देने, जबरन वसूली और टारगेट किलिंग के आरोप थे। 2022 में दुनेके के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। साल 2023 के जनवरी माह में दुनेके के दो सहयोगियों कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा और परमजीत सिंह पम्मा को काउंटर-इंटेलिजेंस विंग (बठिंडा) ने गिरफ्तार किया था। उनके पास से तीन पिस्तौल और कारतूस मिले थे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *