[ad_1]
गजरौला में सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : संवाद
विस्तार
गजरौला हाईवे पर सीओ ऑफिस के निकट तेज रफ्तार कार धान लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। इसमें कार चालक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। जान गंवाने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों रेफर कर दिए गए।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुरादाबाद से आ रही कार दिल्ली की तरफ जा रही थी। हाईवे पर सीओ ऑफिस के निकट कार धान लदे ट्रैक्टर-टॉली में घुस गई। इस हादसे में कार में सवार चालक कार में फंस गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार तीन लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। कार चालक को बामुश्किल बाहर निकाला। उसे व ट्रैक्टर में सवार घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया। कार चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। तीनों घायलों को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर में बैठे लोग संभल के रहने वाले हैं।
[ad_2]
Source link