Our Social Networks

अमर उजाला संवाद: रंगला पंजाब के भविष्य के लिए देश भर के दिग्गज आज करेंगे मंथन, चंडीगढ़ में जुटेंगी हस्तियां

अमर उजाला संवाद: रंगला पंजाब के भविष्य के लिए देश भर के दिग्गज आज करेंगे मंथन, चंडीगढ़ में जुटेंगी हस्तियां

[ad_1]

Amar Ujala Samvad: Veterans from across the country will brainstorm today for the future of Punjab

सीएम भगवंत मान
– फोटो : twitter

विस्तार


स्वर्णिम शताब्दी की ओर बढ़ रहा पंजाब कैसे रंगला पंजाब बनेगा, इसके रोडमैप पर सोमवार को चंडीगढ़ में मंथन होगा। मौका होगा अमर उजाला संवाद का। इसमें देशभर से शिक्षा, उद्योग, खेल, कृषि और सिनेमा समेत कई क्षेत्रों की हस्तियां जुटेंगी।

सोमवार को चंडीगढ़ के इंडस्टि्रयल बिजनेस पार्क फेज-1 स्थित होटल हयात रेजेंसी में कई जानी मानी हस्तियां, नीति नियंता और विचारक-विशेषज्ञ लोगों से रूबरू होंगे। कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, महिंद्रा फाइनांस के उपाध्यक्ष व एमडी रमेश अय्यर, अभिनेता सनी देओल, अभिनेत्री अमीषा पटेल, अभिनेत्री गुल पनाग, अभिनेत्री मल्लिका दुआ, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल व गुरजीत कौर और देहात स्टार्टअप के संस्थापक श्याम सुंदर जैसी हस्तियां कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण होंगी।

9.30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ‘उभरता पंजाब’ विषय पर अपने विचार रखते हुए राज्य के भविष्य की तस्वीर पेश करेंगे। इसके बाद महिंद्रा फाइनांस के उपाध्यक्ष व एमडी रमेश अय्यर और देहात स्टार्टअप के संस्थापक श्याम सुंदर ‘संघर्ष की सौगात’ सत्र को संबोधित करेंगे। उनके बाद ‘रोशन राहें’ सत्र में शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस और पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी बठिंडा के प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी चर्चा को आगे बढ़ाएंगे।

‘जुनून पंजाब का’ सत्र में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, ड्यूक फैशंस के एमडी कोमल जैन और केपीएमजी कंसल्टिंग सर्विस एलएलपी के ऑफिस मैनेजिंग पार्टनर अतुल गांधी भविष्य की संभावनाओं पर बात करेंगे। इसके बाद ‘जिद और जुनून’ सत्र में खेल मंत्री मीत हेयर, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल व गुरजीत कौर पंजाब में खेलों के विकास का खाका पेश करेंगे।

‘मनोरंजन जगत की नई दिशाएं’ सत्र में सनी देओल, अमीषा पटेल सिनेमा जगत की संभावनाओं पर विचार प्रस्तुत करेंगे। मल्लिका दुआ ‘डिजिटल युग में हास्य और उसके प्रभाव’ विषय पर बात करेंगी।

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ‘मन की जीत’ विषय मंथन करेंगे। इसके अलावा ‘फादर्स एंड डॉटर्स ऑफ पंजाब’ सत्र में गुल पनाग और उनके पिता रिटायर्ड लेफि्टनेंट जनरल एचएस पनाग चर्चा को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के सह प्रायोजक शुद्धि हिम्स, विशेष सहयोगी चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज झंजेड़ी मोहाली, सहयोगी ड्यूक, करतार एग्रो और रेडियो पार्टनर 93.5 रेड एफएम होंगे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *