[ad_1]
![अमेरिका राष्ट्रपति पद चुनाव : कैराना के हुकुम सिंह के धेवते ने अमेरिकन रिपब्लिकन पार्टी में दावेदारी की पेश Indian American Harshvardhan singh and Kairana Hukum Singhs Dhewate filed a claim in American Republican Party](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/01/750x506/bharataya-mal-ka-harashhavarathhana-saha_1690903722.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भारतीय मूल के हर्षवर्धन सिंह
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कैराना से पूर्व सांसद स्व बाबू हुकुम सिंह के धेवते डाक्टर हर्ष वर्धन सिंह अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए दावेदारी पेश की है। अब वे चर्चाओ में आ गये हैं।
पूर्व केबिनेट मंत्री व कैराना से पूर्व सांसद स्व बाबू हुकुम सिंह राजनिति के दिग्गज खिलाड़ी थे। स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह अपनी साफ छवि के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध थे। वहीं अब स्व बाबू हुकुम सिंह के धेवते डाक्टर हर्ष वर्धन सिंह ने अमेरिकन राष्ट्रपति भवन की और कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। स्व बाबू हुकुम सिंह की दूसरे नंबर की बेटी नंदिता व दामाद त्रिभुवन सिंह के पुत्र डाक्टर हर्ष वर्धन सिंह ने अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी में अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र के लिए दावेदारी पेश की है।
पहले 20 जनवरी 2017 से 20 जनवरी 2021 तक रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकन राष्ट्रपति थे। यदि पार्टी अनुमति देती है तो अमेरिकन राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी से ही कैराना के धेवते डाक्टर हर्ष वर्धन सिंह भी शामिल हो जाएंगे।
[ad_2]
Source link