[ad_1]
![अयोध्या के 11 लोग लापता: मनाली के पास नदी में मिली बस, परिजनों व ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ीं 11 people missing: A bus found in vyas river of manali.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/25/750x506/ayodhya_1690286561.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मनाली तहसील क्षेत्र में लापता रोडवेज बस व्यास नदी में दिखी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
पिठला गांव के 11 लोग हिमाचल प्रदेश में कुल्लू मनाली जाते समय लापता हो गए थे। इस बीच मनाली तहसील क्षेत्र में ग्रीन टैक्स बैरियर के निकट व्यास नदी में एक बस मिली तो पीड़ित परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। सभी के मन में एक ही सवाल है कि कहीं लापता लोगों का संबंध इसी बस से तो नहीं है।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के पिठला गांव से छह जुलाई को अब्दुल मजीद (62) अपने परिवार की नजमा, बहार अली, परवीन, ओमाइरा, शबाना, इश्तिहार, करीना, वारिस अली, मौसम, अलमीरा व रिश्तेदार एजाज अहमद के साथ कुल्लू मनाली के लिए निकले थे। चंडीगढ़ तक इन लोगों की अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों से बातचीत होती रही। नौ जुलाई की रात यात्रा कर रहे लोगों के पास मौजूद पांचों मोबाइल फोन अचानक बंद हो गए जिससे परिवार व रिश्तेदारों का संपर्क टूट गया।
ये भी पढ़ें – महंगाई: टमाटर, लहसुन और अदरक ने बिगाड़ा खाने का स्वाद, आक्रोशित हो रहे लोग, बोले – दाम कंट्रोल करे सरकार
ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: निषाद पार्टी के अध्यक्ष बोले, 37 लोकसभा सीटों पर संगठन तैयार, हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे
मनाली में रह रहे अब्दुल मजीद के दामाद रहबर ने पिठला गांव में रह रहे परिजनों व रिश्तेदारों को बताया कि सभी का फोन स्विच ऑफ बता रहा है। इसके बाद पुलिस व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। अयोध्या प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया तो पता चला कि वहां व्यास नदी में आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते मार्ग बंद हो गया है। कई बसें बह गई हैं। रेस्क्यू किया जा रहा है।
बस रोडवेज की लेकिन निकाला नहीं जा सका
एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया कि आलू ग्राऊंड के ग्रीन टैक्स बैरियर से लगभग 300 मीटर नीचे नदी के बीच में दबी बस की शिनाख्त हो गई है। अधिकारियों ने रोडवेज बस होने की पुष्टि की है। इसके बाद लोगों को अंदेशा हुआ कि लापता परिवार इस बस में तो सवार तो नहीं था। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बस में यात्री मौजूद थे या नहीं। एसडीएम ने यह भी बताया कि पंजाब रोडवेज की जो बस नौ जुलाई को चंडीगढ़ से मनाली के लिए निकली थी, उसे ट्रेस कर लिया गया है। लगातार बारिश हो रही है और अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में अभी बस को निकालने का प्रयास नहीं किया जा सकता है।
[ad_2]
Source link