[ad_1]
![अलर्ट: Google ने प्ले-स्टोर से हटाए 43 मोबाइल एप, आप भी तुरंत करें डिलीट Google removes 43 Android apps from play store that steels data](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/07/17/750x506/autolycos-malware_1658036237.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Malware apps
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Google ने अपने प्ले-स्टोर से 43 ऐसे मोबाइल एप हटा दिए हैं जिनमें मैलवेयर या वायरस थे। इन एप्स को कुल 2.5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था। इन एप्स पर गूगल प्ले डेवलपर पॉलिसी के उल्लंघन का भी आरोप है। ये एप्स फोन की स्क्रीन बंद होने के बाद भी विज्ञापन दिखा रहे थे।
[ad_2]
Source link