[ad_1]
![अलीगढ: 11वीं के छात्र ने फंदे पर झूलकर दी जान, मां गई काम पर, बच्चे ने दुनिया से कहा अलविदा 11th class student committed suicide by hanging himself](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/13/sucide_1676295838.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आत्महत्या
– फोटो : सांकेतिक
विस्तार
अलीगढ़ के महुआखेड़ा क्षेत्र में आरएएफ रोड पर बुधवार रात युवक ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की वजह उजागर नहीं हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है।
बताया गया है कि 18 वर्षीय अरुण 11वीं की पढ़ाई कर रहा था। पिता के देहांत के बाद मां व चाचा के साथ रहता था। बुधवार को चाचा फैक्टरी गए थे। मां भी किसी काम से बाहर गई थी। इस बीच युवक ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। रात में जब परिजन लौटे तो शव लटका देखा। पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह साफ नहीं हुई है।
[ad_2]
Source link