[ad_1]
!['आंख मत दिखाइए..': जब केंद्रीय मंत्री के सामने भिड़े विधायक और जिलाध्यक्ष, एक दूसरे पर लगाए ये आरोप Mughalsarai MLA Ramesh Jaiswal's argument with BJP District President Abhimanyu Singh.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/19/750x506/b-katharaya-matara-ka-samana-bhaugdha-vathhayaka-oura-jalthhayakashha-eka-thasara-para-lgae-ya-aarapa_1689750005.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ब केंद्रीय मंत्री के सामने भीड़े विधायक और जिलाध्यक्ष, एक दूसरे पर लगाए ये आरोप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री और चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे के सामने ही मंगलवार की शाम मुगलसराय विधायक रमेश जयसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के बीच बहस हो गई। विधायक ने कहा कि आपने पार्टी का नाश कर दिया वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आंख मत दिखाइए। सांसद के बीच बचाव से मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें- Tomato Price Today: घंटी बजाएं, अपने मुहल्ले में 80 रुपये किलो टमाटर पाएं, आज इन स्थानों पर मिलेगा टमाटर
केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर के शिवाला क्षेत्र में टिफिन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री थे। आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं ने मंत्री का स्वागत किया लेकिन विधायक रमेश जायसवाल को मौका नहीं मिला। इससे विधायक नाराज हो गए और कार्यक्रम से जाने लगे। रोकने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह पर भड़क गए। विधायक ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र है और मुझे ही स्वागत का मौका नहीं मिला।
केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नगर के शिवाला क्षेत्र में टिफिन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री थे। आरोप है कि पार्टी कार्यकर्ता और नेताओं ने मंत्री का स्वागत किया लेकिन विधायक रमेश जायसवाल को मौका नहीं मिला। इससे विधायक नाराज हो गए और कार्यक्रम से जाने लगे।
[ad_2]
Source link