[ad_1]
![आजमगढ़: पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक सामान बरामद Two People arrested in azamgarh Who Converted hindu to mulsim by lured money](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/25/azamgarh_1695643850.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजमगढ़ जिले के लालमऊ गांव में ग्रामीणों को पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को सोमवार को मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। एसओ मेहनाजपुर अनिल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सलमान पुत्र इसराइल गाजीपुर जिले के खानपुर थाने के सिधौना गांव निवासी है, जबकि दूसरा त्रिभुवन राम पुत्र श्रीपत राम मेहनाजपुर थाने के खुंदनपुर गांव का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि लालमऊ गांव निवासी रविंद्र राम पुत्र मानेराम ने थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि कुछ लोग रुपये का लालच देकर उसका और परिवार के अन्य सदस्यों का धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं। लालच दे रहे हैं कि तुम्हें और रुपये मिलेंगे। बच्चों की शिक्षा दीक्षा भी नये धर्म के मुताबिक स्कूल में होगी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई।
[ad_2]
Source link