Our Social Networks

आज बनारस में पीएम मोदी: पुष्प वर्षा से अभिनंदन करेंगी महिलाएं, 51 छात्राएं सिर पर मंगल कलश रखकर आएंगी

आज बनारस में पीएम मोदी:  पुष्प वर्षा से अभिनंदन करेंगी महिलाएं, 51 छात्राएं सिर पर मंगल कलश रखकर आएंगी

[ad_1]

PM Modi varanasi visit Women will greet with flower showers 51 girl students will come with Mangal Kalash on t

वाराणसी में पीएम मोदी का रोड शो (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा और राज्यसभा से नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने के बाद वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलिस लाइन से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर तक भव्य स्वागत किया जाएगा। महिलाओं का समूह 11 स्थानों पर पीएम पर पुष्पवर्षा करेगा। भाजपा महिला मोर्चा की अगुवाई में संस्कृत विश्वविद्यालय में महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में 51 छात्राएं सिर पर मंगल कलश व हाथों में दीपक लेकर पहुंचेंगी। पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत करेंगी। इस संवाद में सिर्फ पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही रहेंगे। किसी और को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पीएम के स्वागत के लिए कई स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। पुलिस लाइन गेट, सांस्कृतिक संकुल, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, मलदहिया स्थित सरदार पटेल प्रतिमा व सिगरा स्थित शास्त्री पार्क प्रमुख हैं। इन स्थानों पर डमरू, शंखनाद, ढोल, तासा के बीच पुष्पवर्षा कर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पीएम मोदी का स्वागत करेंगी। साथ ही हाथों में तख्तियों के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करेंगी।

पीएम मोदी से मिलने को उतावले हैं बच्चे

रोहनिया अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा के छात्र-छात्राएं शनिवार को प्रधानमंत्री से मिलने और उनसे बात करने के लिए उत्साहित हैं। उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री से मिलेंगे, ऐसा सपने में भी नहीं सोचा था। गजापुर वाराणसी की ज्योति ,भटौली गाजीपुर की श्वेता, हसनपुर जौनपुर के हिमांशु, गाजीपुर के अंश कुमार ने कहा कि अटल आवसीय विद्यालय की सुविधाएं शानदार है। प्रधानाचार्य अमरनाथ राय ने बताया कि बच्चे उत्सुक व उत्साहित हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *