Our Social Networks

आ गया शुभ-लाभ महोत्सव: अमर उजाला का आयोजन, पाठकों के लिए लाखों रुपये के पुरस्कार जीतने का मौका,ये है प्रक्रिया

आ गया शुभ-लाभ महोत्सव: अमर उजाला का आयोजन, पाठकों के लिए लाखों रुपये के पुरस्कार जीतने का मौका,ये है प्रक्रिया

[ad_1]

Shubh-Labh Mahotsav has arrived: Amar Ujala organized, a chance for readers to win prizes worth lakhs of rupee

अमर उजाला शुभ लाभ महोत्सव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमर उजाला की ओर से हर साल की भांति इस साल भी 15 अक्तूबर से शुभ-लाभ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से पाठक लाखों रुपये के पुरस्कार जीत सकेंगे। इसके लिए उन्हें महोत्सव में शामिल दुकानों से खरीदारी करनी होगी। इसमें शामिल होने के लिए पाठक को 9982997577 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी या फिर विज्ञापन में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

 

पाठकों को शुभ-लाभ की वेबसाइट www.amarujala.com/shubhlabh पर जाकर अपना नाम, पता आदि का विवरण देकर त्योहारों में खरीदारी का प्लान बताना होगा। खरीदारी कर दुकानदार से अपना लकी ड्रा कोड लेना होगा। इसके बाद लकी ड्रा कोड के माध्यम से डिजिटल कूपन भरना होगा। लकी ड्रा के आयोजन दो चरणों में होंगे। धनतेरस के दिन अमर उजाला के 11 भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी। प्रत्येक विजेता को 5000 रु का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दिसंबर-2023 तक मेगा लकी ड्रा विजेताओं के नाम घोषित होंगे। इनमें एक विजेता को कार, तीन को मोटरसाइकिल तथा 10 विजेताओं को अपने किसी खास के साथ मुफ्त विदेश यात्रा का मौका मिलेगा।

 

इसके अलावा पाठकों को टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर व अन्य उपहार जीतने का सुनिश्चित मौका मिलेगा। अमर उजाला में प्रकाशित शुभ-लाभ महोत्सव के विज्ञापन देखकर अपने शहर में आयोजित शुभ लाभ से जुड़े प्रतिष्ठानों की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही उनकी दुकान से खरीदारी के फायदे भी जान सकेंगे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *