Our Social Networks

इसी से होगी मेरी शादी: प्रेमी के बदले हावभाव देख भड़की प्रेमिका, लड़के के घर पहुंच काटा हंगामा, फिर बजी शहनाई

इसी से होगी मेरी शादी: प्रेमी के बदले हावभाव देख भड़की प्रेमिका, लड़के के घर पहुंच काटा हंगामा, फिर बजी शहनाई

[ad_1]

Rampur: Girl reached lover's house for marriage, marriage took place after Panchayat

रामपुर में शादी के प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार


मसवासी क्षेत्र के एक गांव की युवती शादी करने की जिद करते हुए प्रेमी के घर पहुंच गई। मामला अलग-अलग बिरादरी का होने के कारण लड़के वाले तैयार नहीं थे। युवती पक्ष की सूचना पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारी आ गए, जिसके चलते कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लड़के वाले तैयार हो गए और प्रेमी युगल की शादी करा दी गई।

क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के युवक एवं युवती के बीच प्रेम प्रसंग के चलते संबंध बन गए। युवती ने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टाल मटोल करने लगा। इसके चलते रविवार को युवती अपने घर से बिना बताए निकली और प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती ने प्रेमी के परिजन को पूरा मामला बताया और शादी की बात कही।

युवक ने उसे पहचानने से ही इन्कार कर दिया। हालांकि, बाद में जब युवती की ओर से भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के नेता आ गए तो दोनों पक्ष राजी हो गए। बाद में दोनों की शादी करा दी गई। साथ ही पंचायतनामा भी लिखवाया गया।

होटल में ठहरे युवक-युवती का वीडियो वायरल

उत्तराखंड के होटल में ठहरे युवक-युवती का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रेमी युगल मसवासी क्षेत्र के उत्तराखंड सीमा स्थित एक ही गांव का है। वीडियो उत्तराखंड के काशीपुर स्थित किसी होटल का है। वायरल मीडियो में कमरे में गाना बज रहा है और एक और अन्य युवक की भी आवाज आ रही है।

लगभग तीन मिनट के इस वीडियो के वायरल होने की जानकारी दोनों के परिजनों को हुई तो होश उड़ गए। इस मामले को दबाने के लिए युवक और युवती पक्ष के बीच पंचायत हुई, जिसमें युवक पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *