[ad_1]
रामपुर। रामपुर में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बृहस्पतिवार को धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी किला मैदान से निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। लोग हाथों में इस्लामी परचम लेकर चल रहे थे। जुलूस की अगुवाई हजरत हाफिज शाह जमालुल्लाह के सज्जादानशीन शाह वहद अहमद खां जमाली ने की। उनके पीछे तमाम लोग चल रहे थे। जुलूस के दौरान सफेद कपड़ों में पैदल या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका, मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम, देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान के नारे लगाते चल रहे थे। जुलूस-ए-मोहम्मदी के उपाध्यक्ष नईम कुरैशी ने सज्जादानशीन फहद जमाली का जुलूस के बीच स्वागत किया।
दूसरा जुलूस शहर काजी मुफ्ती सैयद फैजान हसनी रिजवी की सरपरस्ती में निकाला गया। इस अवसर पर मुफ्ती इस्लाम हसन रिजवी, मौलाना रफी रिजवी, मुफ्ती नजफ अली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। यह जुलूस शाम पांच बजे मजार हाफिज जमाल उल्लाह पर समाप्त हुआ। सुबह जामा मस्जिद में कुरानख्वानी हुई। उलमा ने सुन्नत बयां की। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे।
अब रे बहारा छाये…मेरे सरकार आये नात पढ़ी जाती रही
रामपुर। सैजनी नानकार में सूफी हजरत एजाज मियां के मजार के सज्जादानशीन व मुतवल्ली सूफी पीर हजरत अबरार मियां की सरपरस्ती में जुलूस निकाला गया। ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी एजाज मियां के मजार से मस्तान बाबा होता हुआ नई बस्ती के रास्ते से हाफिज साहब के मजार से किला पूर्वी गेट गया। जुलूस के दौरान बड़े व बच्चों में उत्साह दिखा। मौलवियों ने कुरान की तिलावत व नात शरीफ का नजराना पेश किया। इस मौके पर अफजाल मियां, फराज मियां, मेहराज मियां, फिदा अली, मुराद हसन, मौलाना रशीद आदि रहे।
[ad_2]
Source link