[ad_1]
![उफान पर यमुना: बाढ़ के साथ सेहत का खतरा, 40 गांवों के लिए बनाई गईं 18 टीमें, घर-घर बीमारियों का करेंगी सर्वे eighteen teams will conduct door to door survey of diseases in forty flood affected villages of agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/20/750x506/ufana-para-yamana-bugdhha-ka-satha-sahata-ka-khatara_1689833722.jpeg?w=414&dpr=1.0)
उफान पर यमुना: बाढ़ के साथ सेहत का खतरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना का जलस्तर घटने से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 18 टीमें बनाई हैं। ये बाढ़ग्रस्त 40 गांवों और शहर के क्षेत्र में दस्तक अभियान के तहत सर्वे करेंगी।
डिप्टी सीएमओ डॉ. नंदन सिंह ने बताया कि यमुना का पानी कम होने के बाद भी जलभराव की स्थिति रहेगी। ऐसे में डेंगू, मलेरिया और दूषित पानी पीने से पीलिया का भी खतरा है। त्वचा रोग में खुजली, एलर्जी और फंगल इन्फेक्शन की परेशानी होगी।
[ad_2]
Source link