[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Sun, 10 Sep 2023 10:21 AM IST
![उर्स-ए-रजवी का आगाज आज: तीन दिन छावनी बना रहेगा बरेली शहर, ड्रोन से होगी निगरानी Tight security arrangements in Bareilly city for Urs-e-Razvi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/31/ips-ghule-sushil-chandrabhan_1690770080.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में आला हजरत उर्स के आगाज साथ ही रविवार को शहर में गंगा महारानी की शोभायात्रा निकाली जानी है। इस दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात कर डायवर्जन भी लागू किया गया है। शनिवार को उर्स स्थल पर ही डीएम-एसएसपी ने फोर्स की ब्रीफिंग की।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि रविवार से तीन दिन तक विशेष सुरक्षा बंदोबस्त के तहत रेंज व जोन के जिलों से फोर्स मिला है। इसमें चार एएसपी, दस सीओ, सौ इंस्पेक्टर, 450 सब इंस्पेक्टर, 500 हेड कांस्टेबल, 1,800 कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल और ट्रैफिक पुलिस के 200 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। छह कंपनी पीएसी व एक कंपनी आरएएफ लगाई है। 25 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरों से भी उर्स व शोभायात्रा की निगरानी होगी। किसी ने खुराफात करने की कोशिश की तो जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link