Our Social Networks

एक इश्क ऐसा भी: 14 साल इंतजार के बाद पति ने कर ली दूसरी शादी, पहली बोली- मैं भी साथ रहूंगी

एक इश्क ऐसा भी: 14 साल इंतजार के बाद पति ने कर ली दूसरी शादी, पहली बोली- मैं भी साथ रहूंगी

[ad_1]

After waiting for 14 years husband got married for second time

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


14 वर्षों तक पत्नी के घर लौटने का इंतजार करने के बाद एक शख्स ने दिसंबर 2022 में दूसरी शादी कर ली। इसके बाद पहली पत्नी भी पति के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। इस मामले को लेकर बृहस्पतिवार को भटहट पुलिस चौकी में घंटों पंचायत होती रही, मगर कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। अब पुलिस कार्रवाई को लेकर असमंजस में है। हालांकि कानून के मुताबिक, बिना तलाक लिए दूसरी शादी अवैध है। इस मामले में कार्रवाई हो सकती है।

इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। रिश्तों में आई दरार से जहां पूरा परिवार टूट जाता है, वहीं कोर्ट-कचहरी का चक्कर अलग से। ताजा मामले के मुताबिक, गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति की शादी राजघाट थाना क्षेत्र में लगभग 18 वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद वह पत्नी को साथ लेकर मुंबई चला गया। पांच साल बाद दोनों गांव आ गए।

इसके बाद पति कमाने विदेश चला गया। महिला का आरोप है कि घरवाले उसे प्रताड़ित करने लगे, जिसके कारण वह बेटी के साथ बुआ के घर शहर के रुस्तमपुर में रहने लगी। रोजी-रोटी के लिए कुछ काम भी करने लगी। बताया जा रहा है कि इस बीच उसका पति विदेश से जब घर आया तो पत्नी को बुलाने की कई बार कोशिश की, मगर वह नहीं आई।

इसे भी पढ़ें: यू-ट्यूबर से सामूहिक दुष्कर्म मामला: युवती को जबरन ऑटो से उतारकर ले गए थे अमरूतानी, बंधक बनाकर की हैवानियत

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *