[ad_1]
![एटा में जलमग्न हुई 500 बीघा फसल: जलनिकासी न होने से खेतों में भरा पानी, नुकसान की भरपाई को लेकर किसान चिंतित five hundred bighas of crop got submerged Due to lack of drainage in Etah](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/13/750x506/etah-news-khata-ma-bhara-pana-oura-majatha-kasana_1691935175.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Etah News: खेतों में भरा पानी और मौजूद किसान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में सकीट विकासखंड क्षेत्र में आसपुर चौराहे के आसपास बरसात के बाद खेतों में पानी भर गया है। इसकी वजह से लगभग 500 बीघा फसल पूरी तरह से डूब गई है। इसको लेकर किसान परेशान हैं। समस्या को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भी दिया है।
सकीट विकासखंड की ग्राम पंचायत मिलिक छछैना, आसपुर, पुरांव आदि गांव के किसानों की लगभग 500 बीघा धान की फसल अत्यधिक बरसात होने की वजह से पूरी तरह डूब चुकी है। किसानों ने बताया कि बरसात के बाद पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसकी वजह से फसल खराब होने का खतरा बना हुआ है। जबसे हाईवे का निर्माण हुआ है, इस प्रकार की समस्या आ रही है। इसलिए खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था कराई जाए तभी फसल बच पाएगी।
यह भी पढ़ेंः- होटल में इस हाल में मिले युवक-युवतियां: हाथ जोड़े कोई पड़ा पैरों से, लड़कियों को शर्त पर जाने दिया; फंसे लड़के
बताया कि हाईवे निर्माण के समय सड़क के नीचे से दो पुलिया बनाई गई थीं। इन पुलिया से होकर दूसरी तरफ का पानी भी खेतों में आ जाता है। इसकी वजह से खेतों में पानी भर गया है। डूबी हुई फसल अब खराब होने के कगार पर है। पीएनसी के परियोजना प्रबंधक जयकरन प्रसाद ने बताया कि इस तरह की जानकारी नहीं मिली है। मामले को दिखवाकर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी।
पानी भर जाने से हुआ नुकसान
बरसात के बाद से पानी खेतों में भरा हुआ है। पानी की निकासी न हो पाने के कारण लगभग 500 बीघा फसल खराब हुई जा रही है। इससे किसानों को काफी नुकसान होगा। -प्रमोद कुमार, आसपुर
यह भी पढ़ेंः- Mathura: जहरखुरानी गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार, यमुना एक्सप्रेसवे पर वारदात को देते थे अंजाम
हाईवे के नीचे से निकाली गई दो पुलिया के कारण दूसरी तरफ का पानी भी इस तरफ के खेतों में ही आ जाता है। जिसकी वजह से फसल को काफी मुकसान हो रहा है। -शैलेंद्र कुमार, आसपुर
[ad_2]
Source link