[ad_1]
![Animal Song Poster: 'एनिमल' के पहले गाने का पोस्टर हुआ जारी, इश्क फरमाते दिखे रणबीर-रश्मिका Animal First Song Hua Main poster released Ranbir Kapoor and Rashmika Mandanna Share a Kiss in First look](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/10/animal-song-poster_1696918089.jpeg?w=414&dpr=1.0)
एनिमल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सुपरस्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का जबरदस्त टीजर पहले ही रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में पहली बार रणबीर और रश्मिका स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। मेकर्स फिल्म ‘एनिमल’ का पहला गाना बुधवार को रिलाज करेंगे। इससे पहले आज मंगलवार को निर्माताओं ने गाने का पोस्टर रिलीज कर दिया है।
इश्क फरमाते दिखे रणबीर-रश्मिका
‘एनिमल’ का पहला गाना 11 अक्तूबर को रिलीज होगा। इस गाने का टाइटल ‘हुआ मैं’ है। फिलहाल गाने से जुड़ी ज्यादा जानकारी मेकर्स ने साझा नहीं की हैं। गाने के पोस्टर में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना इश्क फरमाते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में रणबीर और रश्मिका एक-दूसरे का किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दर्शकों को पहले से ही फिल्म के गानों का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में पहले गाने के पोस्टर रिलीज के बाद दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
. #HuaMain #Ammayi #Neevaadi #OhBhaale #Pennaale
Music by @jam8studio
Song Out on 11th October ❤️#Animal1stSong#Animal #AnimalTheFilm #AnimalOn1stDec@AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23 @imvangasandeep #BhushanKumar @VangaPranay… pic.twitter.com/18f16UKdTs
— T-Series (@TSeries) October 10, 2023
रश्मिका ने साझा किया गाने का पोस्टर
रश्मिका मंदाना ने गाने का पोस्टर रिवील करते हुए लिखा, ‘हुआ मैं कल रिलीज होगा। यह गाना आग लगा देगा। मुझे पर्सनली यह गाना हर भाषा में बहुत पसंद आया है।’ अभिनेत्री ने फिल्म में गीतांजलि की भूमिका निभाई है, जो रणबीर कपूर के किरदार की मासूम दिखने वाली पत्नी हैं। हाल ही में ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
A post shared by Rashmika Mandanna (@rashmika_mandanna)
बेहद दिलचस्प है श्रुति-दानिश की प्रेमकहानी
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
संदीप रेड्डी वांगा ने ही फिल्म ‘एनिमल’ का लेखन, निर्देशन और संपादन किया है। जहां तक कलाकारों की बात है तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में देरी होने के वजह से फिल्म की तारीख आगे बढ़ा दी गई।
Nargis Fakhri: ‘कोई भी आपको सच नहीं बताता…’, रिश्ते को लेकर किसी से सलाह नहीं लेंगी नरगिस फाखरी
[ad_2]
Source link