[ad_1]
![Lakhan Leela Bhargav Review: ओटीटी पर तीन दिन वाला डेली सोप लेकर आए रवि दुबे, पहली एपिसोड में ही धड़ाम Lakhan Leela Bhargav Review Ravie Dubey Sunvika Sonali Sachdev Mohit Chauhan Rashami Desai starrer web series](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/21/750x506/lkhana-ll-bharagava-ravaya_1692619106.jpeg?w=414&dpr=1.0)
लखन लीला भार्गव रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
लखन लीला भार्गव
कलाकार
रवि दुबे
,
सनविका
,
सोनाली सचदेवा
,
मोहित चौहान
,
भुवनेश मान
और
रश्मि देसाई आदि
लेखक
जिब्रान नूरानी
और
शरद त्रिपाठी
निर्देशक
अभिजीत दास
और
अभय छाबड़ा
निर्माता
सुमित चौधरी
,
केवल सेठी
और
सौरभ तिवारी
ओटोटी
जियो सिनेमा
रिलीज
21 अगस्त 2023
देसी ओटीटी जियो सिनेमा के संचालकों को समझ नहीं आ रहा कि इतना सारा थोक के भाव जो कॉन्टेन्ट उन्होंने हर दूसरे, तीसरे निर्माता से बनवा लिया है, उसे अब खपाएं कैसे। सो, ओटीटी का नया प्रयोग है, वेब सीरीज ‘लखन लीला भार्गव’। ये नाम है एक वकील का जिसे उसके दोस्त एलएलबी भी कहकर बुलाते हैं। सोमवार के दिन पहला एपिसोड आया है। दूसरा और तीसरा आएगा मंगल और बुध को। फिर अगले सात हफ्ते तक हफ्ता शुरू होते ही ये कर्म चलने वाला है। वीकएंड धारावाहिकों की जगह वीक बिगनिंग धारावाहिक लाया है जियो सिनेमा। पहला एपिसोड प्रसारित हो चुका है और जैसे बोरे में परखी डालकर अनाज परखा जाता है, वैसे इस एपिसोड से अगर सीरीज परखनी हो तो मामला बहुत मुश्किल दिख रहा है।
[ad_2]
Source link