Our Social Networks

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर प्रहार: विरासत को ध्वस्त करने वाले किस मुंह से मना रहे गांधी जयंती?

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का सरकार पर प्रहार: विरासत को ध्वस्त करने वाले किस मुंह से मना रहे गांधी जयंती?

[ad_1]

Congress state president said How are those who destroyed Sarva Seva Sangh celebrating Gandhi Jayanti?

अजय राय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि महात्मा गांधी की विरासत सर्वसेवा संघ को ध्वस्त करने वाले किस मुंह से गांधी जयंती मना रहे हैं। पहले मन को साफ करें। स्वच्छता पर भाषण गांधी व देश का अपमान है।

यह भी पढ़ें- विश्व वृद्धजन दिवस: बेटे ने छोड़ा तो पोता-पोती बने दादा-दादी का सहारा, काशी के मुमुक्ष भवन में हैं कई कहानियां

प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को पराड़कर भवन में पत्रकारों से बात की और कहा कि क्या आचार्य विनोबा,जेपी, राजेंद्र प्रसाद, जगजीवन राम, लाल बहादुर शास्त्री, संपूर्णानंद जैसे महापुरुष गलत थे। जी20 के नाम पर सड़क किनारे के तमाम मकान और मोहल्लों को ध्वस्त कर दिया गया। दुनिया के 200 देशों में गांधी जी की मूर्ति है और लोग उनके विचारों को मानते हैं, लेकिन वाराणसी में महात्मा गांधी की विरासत सर्व सेवा संघ को ध्वस्त कर दिया गया। कांग्रेस पार्टी दो अक्तूबर को पूरे प्रदेश में गांधी जयंती मनाएगी और सरकार से पूछेगी कि किस मुंह से गांधी जयंती मना रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अब ऐसी सरकार है, जिसका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है। मुस्लिम लीग के साथ देश का बंटवारा कराके सत्ता में बैठी हुई है। फिर से देश के विभाजन के रास्ते पर नफरत के रास्ते पर ले जा रही है। इस दौरान रामधीरज, सजीव सिंह, राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे शामिल रहे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *