Our Social Networks

काशी की महिलाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी: जानेंगे नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर क्या कहती हैं वाराणसी की महिलाएं?

काशी की महिलाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी: जानेंगे नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर क्या कहती हैं वाराणसी की महिलाएं?

[ad_1]

PM Modi will communicate with the women of Varanasi on Nari Shakti Vandan Act will addres five thousand women

महिला सांसदों के साथ पीएम मोदी।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर मुहर लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को काशी में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर संवाद करेंगे। बिल पास होने के बाद यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री सार्वजनिक रूप से महिला आरक्षण पर अपनी बात रखेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित इस संवाद में वाराणसी और आसपास के जिलों की पांच हजार प्रबुद्ध वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को करीब छह घंटे के प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे। दोपहर में वे गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां भाजपा महिला मोर्चा, महिला जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध वर्ग की महिलाएं पीएम का भव्य स्वागत करेंगी। यहां पीएम मोदी नारी शक्ति वंदन अधिनियम (महिला आरक्षण बिल) पर महिलाओं से संवाद करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ही रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां अटल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे। इसके बाद मुख्य सभागार में आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। पीएम शाम करीब 6.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे।

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में सजने लगा मंच

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार की दोपहर में महिला आरक्षण बिल पर संवाद कार्यक्रम को हरी झंडी मिलने के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां संवाद के लिए मंच बनाया जा रहा है। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

पीएम की आगवानी करेंगे राज्यपाल और सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी के लिए 23 सितंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों पर सीएम योगी उनके साथ रहेंगे।

 

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *