[ad_1]
भोट (रामपुर)।
भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत में किसानों द्वारा नलकूपों के बिल माफ करने, किसान-मजदूरों का कर्जा माफ किए जाने और शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की गई।
शुक्रवार को भाकियू भानु की पंचायत क्षेत्र के सनकरा गांव में आयोजित की हुई। पंचायत में प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि अब समय आ गया है कि केंद्र और प्रदेश सरकार पूर्व में किसानों से किए वादों को पूरा करते हुए किसान-मजदूरों का कर्ज व किसानों के नलकूपों के बिल माफ करे। उन्होंने किसानों से अपनी मांगों को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने बताया कि आंबेडकर पार्क में 24 अक्टूबर को होने वाली मासिक पंचायत अब 26 अक्तूबर को होगी। मासिक पंचायत में ही नई कार्यकारिणी का गठन भी होगा। पंचायत में शाहीम हाफिज, मुराद खान, महावीर सागर, हसीब वारसी, इलियास अहमद, महबूब अली, हाजी शराफत अली, जावेद अली, अहमद इकरार, मोहम्मद अली, नन्हे, शमशाद हुसैन मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link