[ad_1]
![क्लास में कत्ल: मैंने मजाक में गाली दी, नीलेंद्र ने लड़के लगवा दिए, इसलिए मार डाला; मां बोली- मेरा लाल बहुत... Kanpur Murder in class I abused jokingly Neelendra got boys installed so I am killed](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/01/750x506/kanpur-murder_1690871404.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Kanpur Murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के बिधनू के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हत्यारोपी और नीलेंद्र दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे। कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने बताया कि दोनों में दोस्ती भी थी। वहीं, पुलिस ने जब हत्यारोपी को बैठाकर पूछताछ शुरू की तो उसके चेहरे पर किसी भी तरह का अफसोस नजर नहीं आया।
पुलिस ने पूछा कि तुमने नीलेंद्र को क्यों मारा? सवाल को सुनकर हत्यारोपी इधर-उधर देखने लगा फिर बोला उसने मुझे मरवाने के लिए लड़के लगवाए थे…। पुलिस ने फिर सवाल किया कि लड़के क्यों लगवाए ? तो हत्यारोपी ने जवाब दिया कि हम दोनों दोस्ती यारी में एक दूसरे को गाली दिया करते थे। कुछ दिन पहले एक बात को लेकर मजाक में उसे गाली दे दी थी…।
गाली सुनते ही वह गंभीर हो गया और घूरने लगा…। दो दिन शनिवार और रविवार को स्कूल की छुट्टी थी। मैं जब भी घर से बाहर निकला तो मेरे पीछे नीलेंद्र के लगाए लड़के पीछा करते दिखे…। तब मुझे लगा कि नीलेंद्र मुझसे दुश्मनी निकालना चाहता है।
इसलिए नीलेंद्र को निपटाने के लिए रविवार को सब्जी काटने वाले चाकू में धार लगवाई। चाकू को बैग में छिपाकर स्कूल पहुंचा और इंटरवल में मौका मिलते ही हत्या कर दी। हालांकि, स्कूल में सहपाठी छात्रा से दोस्ती को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने की चर्चा रही। पुलिस को इस संंबंध में हत्यारोपी ने कुछ भी नहीं बताया।
[ad_2]
Source link