[ad_1]
![खतरे में जान: नदी की उफनती धारा में फंसी रोडवेज बस, यात्रियों को JCB से निकाला जा रहा बाहर UP: A roadways bus got stuck in Kotwali river in Bijnor and lives of many passengers are in danger](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/22/750x506/bijnor-news_1690008740.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नदी में फंसी बस।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिजनौर जनपद में एक बार फिर से कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, जलस्तर बढ़ने से कोटावाली नदी रपटे के बीच एक रोडवेज बस फंस गई है। बताया गया कि यह बस नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस रोडवेज बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद हैं।
बताया गया कि रोडवेज बस में सवार यात्रियों को जेसीबी से बाहर निकाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Meerut: कबाड़ी बाजार में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में खोले गए 15 कोठे, अनैतिक कार्य करने वालों पर होगी कार्रवाई
[ad_2]
Source link