[ad_1]
![गंगाजल न होता तो क्या होता: पोस्टमार्टम हाउस में बदले शव, होने वाला था अंतिम संस्कार; तभी सच्चाई आई सामने Dead bodies of Surendra and Kunvarsen changed from post mortem house](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/25/750x506/mataka-kavara-sana_1690298208.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक कुंवर सेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पोस्टमार्टम हाउस की एक घोर लापरवाही सामने आई है। यहां दो शवों की अदला बदली कर दी गई। पाकबड़ा निवासी कुंवरसेन के परिजनों को बलदेवपुरी निवासी सुरेंद्र का शव सौंप दिया गया। परिजन शव घर ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन जैसे ही मुंह गंगाजल डालने के लिए मृतक के चेहरे से कपड़ा हटाया तो पता चला कि शव कुंवरसेन का नहीं है। इसके बाद कुंवरसेन का शव पाकबड़ा पहुंचाया गया और वहां से सुरेंद्र का शव लाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
[ad_2]
Source link