Our Social Networks

गांव का लड़का निकला दुश्मन: युवती के अश्लील फोटो कर दिए वायरल, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

गांव का लड़का निकला दुश्मन: युवती के अश्लील फोटो कर दिए वायरल, शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी

[ad_1]

Village boy turns out to be enemy Obscene photos of girl made viral threatened to kill

girl crime,
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एटा के थाना जसरथपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। युवक के पिता से शिकायत करने पर धमकियां दी गईं। पिता ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबकि एक अन्य मामले में युवक ने निर्वस्त्र होकर अश्लीलता की और फावड़े से काटने की धमकी दी।

युवती के पिता का आरोप है कि एक अक्तूबर की सुबह बेटी के अश्लील फोटो गांव के ही श्यामू ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जबकि इससे पहले भी कई बार फोटो-वीडियो वायरल कर चुका है। जब पहले हरकतें की थीं तब आरोपी के पिता अशोक कुमार से शिकायत की, लेकिन श्यामू ने तीनों पुत्रों व परिवारीजन को जान से मारने की धमकी दी। 

युवती के पिता ने बताया कि एक अक्तूबर को फोटो वायरल करने पर अशोक से फिर शिकायत की तो उसने गोली मारने की धमकी दी है। थाना प्रभारी संजय राघव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

वहीं थाना निधौली कलां में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि बेटी अपनी सहेली के साथ खेत में घास काटने गई थी। तभी सुबह करीब 10 बजे रामवीर निवासी मोहल्ला साढूपुरा पहुंच गया। दोनों लड़कियों से अश्लीलता करने लगा। इसकी वजह से डरी-सहमी लड़कियां भागकर घर आईं और आपबीती सुनाई।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *