Our Social Networks

गुजरात: ‘महिला आरक्षण बिल मोदी की गारंटी’, अहमदाबाद में पीएम ने कही ये बात

गुजरात: ‘महिला आरक्षण बिल मोदी की गारंटी’, अहमदाबाद में पीएम ने कही ये बात

[ad_1]

Those who kept reservation bill hanging for 10 years voted for it due to fear of women power: PM Modi

पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जिन लोगों ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित करने संबंधी विधेयक को 10 साल तक लटकाए रखा, उन्होंने अंतत: महिला शक्ति के डर से इसके पक्ष में वोट कर दिया। वह विधेयक के पारित होने पर उन्हें सम्मानित करने के लिए अहमदाबाद में आयोजित महिलाओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल का अर्थ संसद में महिलाओं की बराबर की भागीदारी है और यह मोदी की गारंटी है। अहमदाबाद में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में पीएम ने कहा, यहां आने से पहले मैं युवाओं से संबंधित एक कार्यक्रम में था। मैं आपके चेहरों पर खुशी देख सकता हूं।

यह खुशी स्वाभाविक है…आपके भाई ने आपका विश्वास जीतना वाला एक और काम किया है। मैंने रक्षाबंधन से पहले यह उपहार तैयार किया था। महिला आरक्षण विधेयक देश की महिलाओं को बराबरी के अधिकार और सम्मान की गारंटी है। यह विकसित भारत की गारंटी है। जब महिलाएं राष्ट्र के विकास के लिए आगे आएंगी तो इसे कोई नहीं रोक पाएगा। पीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, आजादी के बाद से ही क्षमतओं को लेकर अन्याय होता रहा है। जब भी महिलाओं के अधिकार का सवाल उठाता वे राजनीतिक बहाने बनाते। हमने गुजरात में इसके खिलाफ लड़ाई शुरू की। पिछले नौ वर्षों में हमने जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *