[ad_1]
![गोरखनाथ मंदिर: पांचों फरियादी हैं या अपराधी...अब श्रावस्ती पुलिस बताएगी Gorakhnath Temple All five complainants or criminals now Shravasti police will tell](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/21/750x506/janta-darbar_1684655088.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गोरखनाथ मंदिर में फरियाद सुनते सीएम योगी। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मंदिर मुख्य द्वार पर स्कार्पियों के डैश बोर्ड से दो कारतूस मिलने के बाद पकड़े गए पांच संदिग्धों के बारे में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। गोरखपुर पुलिस, श्रावस्ती की पुलिस से संपर्क कर उनके बताए गए पते और दिए गए बयान का सत्यापन करा रही है।
खबर है कि पुलिस, श्रावस्ती में हुए भाजपा नेता की हत्या और उसमें अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी भी जुटा रही है ताकि यह पता चल सके कि पकड़े गए लोग जनता दर्शन में फरियाद के लिए ही आए थे या फिर उनकी मंशा कुछ और थी।
गोरखनाथ मंदिर से ही 14 जुलाई की शाम को चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिहार के सुबोध नाम के व्यापारी को तमंचा के साथ पकड़ा था। जांच में बैग से तमंचा मिलने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच की तो सामने आया था कि उसने एक लावारिस बैग को उठा लिया था।
इसे भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर गेट पर कार के डैश बोर्ड से कारतूस बरामद, पांच हिरासत में
[ad_2]
Source link