[ad_1]
![गोरखपुर क्राइम: थाने में बोली युवती- मेरी इज्जत लूट गई, अब केस वापसी की लगा रही गुहार girl said in police station respect looted she pleading to return case](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/03/06/750x506/rape_1646588557.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर में 28 जुलाई को शाहपुर थाने में पहुंची एक महिला ने परिचित पर दुष्कर्म का आरोप लगा दिया। थाने में ही बोली-मेरी इज्जत लूट ली गई, लेकिन अब वह केस को खत्म कराने की गुहार लगा रही है। पुलिस की मुसीबत यह कि केस दर्ज है तो कोर्ट में बयान व अन्य प्रक्रिया को पूरा कराना होगा, लेकिन महिला अब थाने पर आने को तैयार नहीं है।
वह शपथपत्र भेजकर केस को खत्म करने की गुजारिश कर रही है। इस बाबत महिला ने पांच अगस्त को डीआईजी से मुलाकात की। फिर आईजीआरएस किया और थाने भी गई। महिला का आरोप है कि थाने में शपथपत्र नहीं लिया गया। उसका कहना है कि पति ने सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर केस दर्ज करा दिया है। उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर के तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला वर्तमान में शाहपुर इलाके में रहती है। महिला ने 28 जुलाई को तहरीर देकर मुहल्ले के युवक पर आरोप लगाया कि वह उसके साथ मारपीट कर रहा है। साथ ही, तीन साल से झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा है। इस काम में एक महिला व एक अन्य युवक सहयोग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में हैवानियत मामला: आरोपियों में चार निकले नाबालिग, भेजा गया बाल सुधारगृह
[ad_2]
Source link