[ad_1]
![गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में कारतूस मामला, झारखंड पुलिस की मदद से संदिग्धों के बयान की सच्चाई जांच रही पुलिस Cartridge case in Gorakhnath temple gorakhpur police investigating truth](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/01/07/garakhanatha-mathara_1673077873.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गोरखनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिल में गोरखनाथ मंदिर गेट पर बैग से कारतूस मिलने के बाद पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस झारखंड पुलिस से संपर्क कर उसके बताए गए पते और दिए गए बयान का सत्यापन कर रही है कि आरोपी कितना सच बोल रहा है। आरोपियों के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई है। खबर है कि पुलिस उस रिश्तेदार से भी संपर्क कर रही है, जिससे वह मिले थे।
जानकारी के मुताबिक, संदिग्धों से अलग हटाकर पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने यहां आने के बारे में पूछा तो दोनों ने यही बताया कि वह गोरखनाथ मंदिर घूमने आए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी के दिए गए बयान के एक-एक बिंदु का सत्यापन कर रही है।
इसे भी पढ़ें: फरियादियों की बात सुनकर एसपी हैरान: कार्रवाई करा दीजिए साहब, वरना यहां भी हो जाएगा देवरिया जैसा कांड
सीएम के जाने के बाद ही शाम में पकड़े जाने की वजह से पुलिस कोई चूक नहीं करना चाह रही है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस पूछताछ के आधार पर हर बातों का सत्यापन कर रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link