Our Social Networks

गोरखपुर बरगदवां ओवरब्रिज: ट्रैफिक के डायवर्जन का हो इंतजाम…तभी आगे बढ़ेगा ओवरब्रिज का काम

गोरखपुर बरगदवां ओवरब्रिज: ट्रैफिक के डायवर्जन का हो इंतजाम…तभी आगे बढ़ेगा ओवरब्रिज का काम

[ad_1]

Bargadwan Overbridge Arrangements should be made for diversion of traffic

बरगदवां-नकहां ओवरब्रिज
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर शहर में बरगदवां-नकहां ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के पूरा होने में अभी वक्त लगेगा। बरगदवां तिराहे से रेलवे क्राॅसिंग तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इस रूट पर गाड़ियों की आवाजाही इतनी ज्यादा है कि काम कराने में बाधा आ रही है। इसे देखते हुए सेतु निगम के अधिकारी अब ट्रैफिक डायवर्जन का विकल्प तलाश रहे हैं।

छोटी व बड़ी गाड़ियों को अलग-अलग रास्तों से गुजारने की योजना तैयार की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक डायवर्ट होने के बाद तेजी से काम पूरा कराया जाएगा। अगर ये दावे सही भी हो जाएं, तब भी करीब एक साल का समय लग जाएगा, तब तक लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ेंगी।

गोरखपुर-नौतनवां रेल खंड के नकहां रेलवे स्टेशन के पास ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जनवरी 2022 में शुरू हुआ था। इसका काम पूरा कराने का लक्ष्य दिसंबर 2023 के अंत तक रखा गया है, लेकिन अभी आधा अधूरा काम हो सका है। भगवानपुर की ओर से खाद कारखाने की तरफ जाने के लिए ओवरब्रिज के पिलर बन चुके हैं। छत की ढलाई का काम चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: देवरिया नरसंहार: जो जहां मिला… वहीं पर मारते-काटते गए हमलावर, 30 मिनट में बिछ गईं छह लाशें, ऐसे हुआ घटनाक्रम

सोमवार की दोपहर 01:35 बजे ओवरब्रिज में गर्डर लगाने के लिए मजदूर सरिया की वेल्डिंग करते मिले। मजदूरों ने कहा कि इस तरफ तो काम चल रहा है। लेकिन बरगदवां की ओर से काम करने में देरी होगी। यहां से गुजर रहे भगवानपुर के केशव ने बताया कि निर्माण कार्य तो काफी दिन से चल रहा है। लेकिन अभी लग रहा है कि कम से कम एक साल लगेगा।

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *