[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखपुर एम्स थाने में भू-माफिया कमलेश यादव और उसके सहयोगियों पर रविवार को तीन और मुकदमे एकसाथ दर्ज किए गए। वर्तमान में कमलेश जेल में है। पुलिस अलग-अलग तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं, अब तक कमलेश पर 16 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। दस पहले ही दर्ज हुए थे। पुलिस जल्द से जल्द इन मुकदमों में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है, ताकि गैंगस्टर का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
जानकारी के मुताबिक, बिहार के लकड़ी नवीनगंज के नियाज अहमद को कमलेश ने सीलिंग की जमीन बेच दी थी। नियाज का कहना है कि उनको गोरखपुर में मकान बनवाना है। इसके लिए कमलेश यादव और अजय शर्मा की मदद से जमीन ली थी। जमीन का बैनामा भी इन लोगों ने करा दिया और रुपये ले लिए। लेकिन, बाद में खारिज-दाखिल की मांग करने पर टालने लगे।
जांच के दौरान पता चला कि जमीन सीलिंग की है। बिहार के गोपालगंज की रहने वाली किरण देवी पत्नी संजीत ने भी कमलेश, दीनानाथ, शमशाद अली, कमलेश और दीनानाथ की पत्नी पर केस दर्ज कराया है। किरण का कहना है कि जमीन लेने के लिए कमलेश यादव ने सहयोग किया।
इसे भी पढ़ें: महिला को ऑटो में बैठाकर मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए बदमाश, तीज पर्व के दिन ही हुई घटना
[ad_2]
Source link