Our Social Networks

गोरखपुर में बोले CM योगी: बदल रहा गोरखपुर…पांच साल बाद जो आएंगे वो रास्ते ढूंढते रह जाएंगे

गोरखपुर में बोले CM योगी: बदल रहा गोरखपुर…पांच साल बाद जो आएंगे वो रास्ते ढूंढते रह जाएंगे

[ad_1]

CM yogi said Ramgarhtal two lane ring road will give space to rowing crowd

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में सांसद रवि किशन शुक्ला मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर बदल रहा है। हर जगह नयापन नजर आ रहा है। पांच साल पहले यहां आया व्यक्ति आज आकर यहां के विकास से अपना रास्ता भूल सकता है। गोरखपुर में एक तरफ एम्स है, तो दूसरी तरफ खाद कारखाने की जगमगाहट।

हर तरफ फोरलेन और चौड़ी सड़कों की कनेक्टिविटी है। पहले गंदगी और गैंगवार गोरखपुर की पहचान थी। गोरखपुर विकास के साथ पर्यटन का भी बड़ा केंद्र बन रहा है। यहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास से रोजगार सृजन होगा और पहचान भी मजबूत होगी।

सीएम योगी ने राजेंद्रनगर के भाटी विहार में रविवार की शाम विकास की 43 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि रामगढ़ताल रिंग रोड बन जाने से आवागमन में सुगमता होने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रामगढ़ताल टू लेन रिंग रोड के बन जाने से सर्किट हाउस-पैडलेगंज रोड से नौकायन पर जो भीड़ जुटती है। उसे चहुंओर स्थान मिल जाएगा। पर्यटक ताल के चारों ओर तरफ की सुंदरता देख सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: बाइक खड़ी कर ट्रेन के आगे कूद गया रोडवेज संविदा कर्मी, कई हिस्सों में बंट गया शव

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *