[ad_1]
गोरखपुर में बवाल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में बड़हलगंज के रुधौली गांव में मिट्टी के अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली में अश्लील गाना बजाने से मना करने पर बवाल हो गया। बुधवार सुबह खनन माफिया ने साथियों के साथ गांव में पहुंचकर फायरिंग कर दी। इसमें एक किसान राजकिशोर (45) की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपियों को दौड़ा लिया और उनकी जीप, बाइक और ट्रॉली को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी भाग गए। एसएसपी मिट्टी खनन की जांच करवा रहे हैं।
वारदात के बाद सुबह 7.30 बजे ग्रामीणों ने सेमरा-साउखोर मार्ग जाम कर दिया। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने 11.30 बजे जाम खत्म किया। पुलिस ने सात नामजद व पांच अज्ञात पर हत्या, मारपीट, बलवा, धमकी देने, एससी-एसटी की धाराओं में केस दर्ज करके उनके 16 करीबियों को उठा लिया है, जिनसे पूछताछ कर रही है।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर विश्वविद्याल में बवाल मामला: कुलपति व कुलसचिव पर हमले के आरोपी दस छात्र होंगे निष्कासित
[ad_2]
Source link