[ad_1]
![चुनावी शंखनाद: हर विधानसभा में जनमिलन कार्यक्रम करेंगे हुड्डा, 11 सितंबर को करनाल से होगी शुरुआत Bhupinder Singh Hooda will organize jan milan karyakram in every assembly of Haryana](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/20/750x506/hisar-news-today-haryana-news-haryana-latest-news-hisar-news-jana-malna-karayakarama-hasara-nayaja-ha_1692528249.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Hisar News:
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के जनसंवाद के जवाब में अब हर विधानसभा और जिला मुख्यालय पर जन मिलन कार्यक्रम का एलान किया है। इसकी शुरुआत 11 सितंबर को सीएम मनोहर लाल के विधानसभा क्षेत्र करनाल से होगी। पूर्व सीएम ने ‘भाजपा -जजपा भगाओ- कांग्रेस की सरकार लाओ’ नारा दिया और कहा कि जल्द ही कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र पर काम करेंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतमाला प्रोजेक्ट में 7 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरा।
हिसार के सेक्टर 1-4 के मैदान में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह कैसी सरकार है जिसे चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर विश्वास नहीं। अपनी बात उठाने वाले जनप्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज कराती है। इस सरकार ने लोगों को पोर्टल में उलझा कर परेशान कर दिया है।
पूर्व सीएम ने याद दिलाते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में मैंने आपसे कहा था कि मैं भी आपका भला नहीं कर सकता तो कोई नहीं कर सकता। साढ़े 9 साल हो गए, बताओ किसी ने किया क्या?। हम हांसी-महम रेललाइन के लिए जमीन अधिग्रहित कर गए थे। हिसार में घरेलू एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस दिलाकर गए थे।
[ad_2]
Source link