[ad_1]
![जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में वन विभाग के नाके पर आतंकी हमला, एक कर्मी की मौत और दूसरा घायल, हमलावरों की तलाश तेज Jammu Kashmir: Terrorist attack on Forest Department block in Pulwama, one worker killed, another injured](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2018/12/22/750x506/encounter_1545488718.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुलवामा में तैनात सुरक्षाबल
– फोटो : बासित जरगर
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा गांव में मंगलवार की रात आतंकियों ने वन विभाग के नाके पर हमला कर दिया, जिसमें एक वनकर्मी की मौत हो गई। एक अन्य घायल है। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
हमले में चरार-ए-शरीफ के मोहनू निवासी इमरान यूसुफ व चाडूरा के गोगजीपाथर निवासी जहांगीर अहमद चेची घायल हो गए थे। घटना के बाद दोनों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहांगीर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जांघ में गोली लगने के कारण गंभीर इमरान युसूफ को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां बुधवार की शाम उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, राजपोरा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकियों ने बडगाम जिले के वन विभाग की एक टीम पर गोलीबारी की है, जिसमें दो कर्मचारी घायल हो गए हैं।
इन कर्मचारियों ने बांगेंडर ब्रिज के पास लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए एक चौकी बनाई थी। यह क्षेत्र पुलवामा के राजपोरा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आता है। इस जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक घायलों को इलाज के लिए नजदीकी के अस्पताल ले जाया जा चुका था।
घटना स्थल से एके 47 के खोखे मिले
पुलिस को मौके से एके-47 राइफल के दो खोखे मिले हैं। घटना के बाद पुलिस ने राजपोरा पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 16 और 20, भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और आईए अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
Source link