[ad_1]
![जलते हुए हसेंगे, गुस्साएंगे भी: स्क्रीन टच करते ही जलने लगेंगे पुतले, रावण करेगा करतब; दिल्ली में खास तैयारी Effigies of Ravana Kumbhakarna and Meghnath burn through touch the mobile screen in delhi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/22/thall-ma-haitaka-taraka-ka-ravanae-tayara_1697976688.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दिल्ली में हाइटेक तरीके के रावण तैयार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस बार रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले अग्नि वाले वाण से नहीं बल्कि मोबाइल से दहन किया जाएगा। मोबाइल की स्क्रीन दबाते ही पुतले जलने लगेंगे। जलते हुए पुतले बार-बार हंसेंगे और गुस्सा करते हुए भी दिखाई देंगे। जलने से पहले रावण का पुतला करतब भी दिखाएंगे। इस बार पुतला दहने के लिए तकनीक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया गया है। ऐसे हाईटेक पुतले अनेक रामलीला कमेटियों ने तैयार कराए हैं। वहीं कुछ रामलीला कमेटियों के यहां कटप्पा के भेष व धोती पहने वाले पुतले जलाए जाएंगे। रामलीला कमेटिया सनातन विरोधियों का भी पुतला जाएगी। ऐसे में इस बार चार पुतले जलाए जाएंगे।
[ad_2]
Source link