Our Social Networks

जानलेवा बुखार: 21 दिन में आठ लोगों की जा चुकी है जान, डेंगू के नौ और मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग को पता नहीं

जानलेवा बुखार: 21 दिन में आठ लोगों की जा चुकी है जान, डेंगू के नौ और मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग को पता नहीं

[ad_1]

Moradabad: Eight people have lost their lives in 21 days, nine more dengue patients found

मुरादाबाद में लगातार फैल रहा डेंगू का कहर(FILE)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में बुखार से मौतों का सिलसिला जारी है। वीरवार को अगवानपुर में छह वर्ष की बच्ची व 35 वर्षीय युवक ने बुखार से दम तोड़ दिया। इसके अलावा जिले में डेंगू के नौ नए केस मिले हैं। अब डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है। लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग अंजान है।

मौत के बाद टीम लोगों के घर पहुंचती है, उससे पहले क्षेत्र में फॉगिंग तक नहीं कराई जाती। अगवानपुर में हुई मौतों के मामले में स्वास्थ्य विभाग तब अंजान है, जब दोनों मरीज जिला अस्पताल में भर्ती रहे हैं। बच्ची को हालत बिगड़ने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए थे।

युवक ने जिला अस्पताल में ही दम तोड़ा है। मोहल्ला तातारपुर निवासी छह वर्षीय बच्ची अफसानूर के पिता रियाजुद्दीन मजदूर हैं। परिजनों के मुताबिक अफसानूर को तीन दिन पहले बुखार आया था। पड़ोस में झोलाछाप से उसको दवा दिलाई थी।

बच्ची की सेहत में सुधार नहीं हुआ तो मुरादाबाद में निजी अस्पताल में दिखाया। डॉक्टर ने जांच कराई तो बच्ची में खून की कमी, प्लेटलेट्स कम व टाइफाइड बताया गया। डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए और बच्ची को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां बुधवार देर शाम उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मौत का दूसरा मामला सराय फारुख निवासी 35 वर्षीय राजीव सिंह का है। वह हलवाई थे।

परिवार में पत्नी मुन्नी और तीन बच्चे हैं। परिजनों ने बताया कि रविवार को राजीव को बुखार आया था। पड़ोस में एक डॉक्टर ने अपने क्लीनिक में तीन दिन तक भर्ती रखा। बुधवार को झोलाछाप ने हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में दिखाने की सलाह दी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां कुछ घंटे भर्ती रहने के बाद उसने दम तोड़ दिया।

बीजना गांव में नहीं थम रहा डेंगू

वीरवार को मिले नौ मरीजों में एक मरीज बीजना गांव का है। ग्रामीणों के मुताबिक अब भी कई लोग बीमार हैं। एक माह पहले शुरू हुआ डेंगू का संक्रमण थम नहीं रहा है। बृहस्पतिवार को मिले अन्य मरीजों में पांच मुरादाबाद शहर के निवासी हैं।

पांच वर्षीय बालक छजलैट के अलीपुर खालसा, 47 वर्षीय महिला कुंदरकी के तख्तपुर हाशा और 39 वर्षीय महिला गोहरपुर सुल्तानपुर की रहने वाली हैं। इनमें से कुछ मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। सभी की हालत स्थिर है।

 

मरीज की मौत की सूचना पर फौरन टीम को अलर्ट कर क्षेत्र में लोगों की जांच कराई जाती है। टीम खुद भी जगह-जगह जाकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा रही है। आशंकित लोगों की खून की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। – डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, जिला सर्विलांस अधिकारी

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *