[ad_1]
![जिगर के टुकड़े: बाप ने कुल्हाड़ी से काटी बेटे की गर्दन, रात चारपाई पर सोया था; सुबह लाश देख बिलख पड़ा परिवार Father cuts son neck with an ax for not paying money for liquor in Palwal](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/04/pata-na-kata-bta-ka-garathana_1693830964.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पिता ने काटी बेटे की गर्दन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शराब के रुपये नहीं दिए तो हरियाणा के पलवल स्थित गांव कलवाका में एक व्यक्ति ने अपने 34 वर्षीय बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। आरोपी ने रात को सोते समय अपने बेटे की गर्दन को कुल्हाड़ी से काट दिया। हत्या के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
[ad_2]
Source link