[ad_1]
निर्माता -निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पिछले महीने 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के रिलीज का पहला हफ्ता पूरा होने से पहले ही करण जौहर ने इसे हिट फिल्म मान लिया है और बाकायदा इसी उपलक्ष में वह गुरुवार को मुंबई मीडिया से रूबरू भी हुए। इस दौरान निर्माता -निर्देशक करण जौहर ने बताया कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से पहले वह फिल्म ‘तख्त’ पर काम कर रहे थे। लेकिन कोविड महामारी के दौरान हिंदी सिनेमा के जिस तरह समीकरण बदले उसको देखते हुए उन्हें तख्त जैसी ऐतिहासिक मल्टीस्टारर और बड़े बजट की फिल्म न बनाकर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी पारिवारिक फिल्म बनाने की सोची। इस दौरान अभिनेत्री आलिया भट्ट ने पारिवारिक रिश्तों पर खुलकर बात की।
अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणवीर सिंह के बारे में करण जौहर ने कहा, ‘आलिया भट्ट तो धर्मा प्रोडक्शंस की बेटी है। लेकिन रणवीर सिंह के साथ पहली बार प्रोफेशनल रिश्ता बना है। आलिया ने हर फिल्म में खुद को एक बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर साबित किया है। जब मैंने उसकी परफॉर्मेंस फिल्म ‘हाइवे’ में देखी तो चौक गया। जिस तरह से उसने हाइवे में एक्टिंग की थी। वह मेरे स्कूल जैसा तो बिल्कुल भी नहीं था। ‘हाइवे’ में उसकी परफॉर्मेंस देखकर भूल गया कि यह वही आलिया है, जिसने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में सनाया का किरदार निभाया था।’
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से पहले रणवीर सिंह की लगातार कई फिल्में फ्लॉप रही हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब रणवीर सिंह से पूछा गया कि क्या इस फिल्म के रिलीज से पहले दबाव में थे? अभिनेता ने कहा, ‘मैं सफलता और असफलता पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। मुझे खुशी इसी बात में मिलती है कि शूटिंग के दौरान सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने के लिए आभारी हूं। ऊपर से मेरे किरदार को प्यार मिला, यह मेरे लिए सोने पर सुहागा कैसा है।’
अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा, ‘फिल्म की कहानी सुनते ही मुझे लगा था कि यह घर घर की कहानी है। दर्शकों ने अपने दिलों में मुझे जो जगह दी है, उसे जाने नहीं दूंगा। इस फिल्म की चर्चा शहर में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है।’ रणवीर सिंह की तारीफ में धर्मेंद्र ने कहा, ‘वह एक अच्छे अभिनेता और भावुक व्यक्ति हैं। मुझे फिल्म की पूरी यूनिट के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।’ काफी लंबे समय के धर्मेंद्र ने इस फिल्म में जया बच्चन के साथ काम किया है। वह कहते हैं, ‘जया को मैं हमेशा गुड्डी ही कहकर बुलाता हूं। उनकी पहली फिल्म का फोटो सेशन मेरे घर ही हुआ था।’
Kailas Nath Dies: मलयालम एक्टर कैलाश नाथ का निधन, 65 साल की उम्र में कोच्चि में ली अंतिम सांस
फिल्म ‘गली बॉय’ के बाद फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री दिखी है। रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, ‘रणवीर ऐसा एक्टर हैं, अगर इनकी फिल्म हर हफ्ते रिलीज हो तो, हर हफ्ते थिएटर में टिकट खरीद कर फिल्म देखूंगी।’ परिवार और रिश्तों के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, ‘यह ऐसे रिश्ते हैं, जिसे तोड़े नहीं जा सकते हैं। मैं जितनी इज्जत और प्यार अपनी मां से करती हूं, उतनी ही सास की भी करती हूं। मेरा मानना है कि खुद से जब आप अपने परिवार को महत्व देंगे, तो जिंदगी खूब मजे में कटेगी।’
[ad_2]
Source link