Our Social Networks

जीजा-साली और महारानी की कहानी: राजा भैया तलाक केस में नया मोड़, विवाद में भानवी की छोटी बहन का भी जुड़ा नाम

जीजा-साली और महारानी की कहानी: राजा भैया तलाक केस में नया मोड़, विवाद में भानवी की छोटी बहन का भी जुड़ा नाम

[ad_1]

Raja Bhaiya Divorce Case Bhanvi Singh younger sister name also linked in controversy

Raja Bhaiya Divorce Case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रदेश की सियासत में सक्रिय भूमिका रखने वाले कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इन दिनों पत्नी से अनबन के चलते चर्चा का विषय बन गए हैं। हाल ही में पत्नी भानवी सिंह ने अपनी छोटी बहन पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों से राजा भैया की जिंदगी में भूचाल सा आ गया। इसके अलावा भानवी सिंह की छोटी बहन और राजा भैया की साली का नाम भी इस मामले से जुड़ गया। 

आरोपों के बाद छोटी बहन ने भी भानवी पर पलटवार किया। उन्होंने भी बड़ी बहन पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए। मामला अब मुख्यमंत्री की चौखट तक पहुंच गया है। आइए जानते हैं इस विवाद की पूरी कहानी। 

दरअसल, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और पत्नी भानवी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी से तलाक के लिए 2022 में याचिका दायर की थी। उन्होंने क्रूरता और परित्याग के आधार पर तलाक मांगा है। 

उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी ने ससुराल का घर छोड़ दिया है और वापस आने से इन्कार कर रही हैं। तलाक के जवाब में जब भानवी सिंह की ओर से कोर्ट में राजा भैया पर मारपीट और अवैध संबंधों की बात कही गई तो मामला गंभीर हो गया। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *