[ad_1]
![झांसी में जांच टीम बनाई गई बंधक: घोटाले की पड़ताल करने पहुंची थी गांव, दो पक्षों में हुई मारपीट; देखें वीडियो Villagers took hostage team that went to investigate scam in Chirgaon Jhansi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/18/hagama-karata-garamanae_1697649038.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हंगामा करते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी के चिरगांव के मियांपुर में 1.25 करोड़ रुपये के घपले की जांच करने पहुंची जांच टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। दोनों पक्ष से सैकड़ों लोग पंचायत भवन में जुट गए। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले। सूचना पर थोड़ी देर में भारी पुलिस बल भी पहुंच गया। पुलिस ने लाठियां पटककर उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद अफसरों को किसी तरह बाहर निकाला। दोनों पक्षों के कुल ग्यारह लोगों को पकड़कर पुलिस थाने लाई। उधर, हो-हल्ले और हंगामा होने के चलते अफसरों की टीम जांच बीच में छोड़कर लौट आई।
[ad_2]
Source link