Our Social Networks

डिप्टी सीएम केशव बोले : नागवासुकि से लेकर द्रौपदी घाट तक होगा सौंदर्यीकरण, रूपरेखा तैयार करने का निर्देश

डिप्टी सीएम केशव बोले : नागवासुकि से लेकर द्रौपदी घाट तक होगा सौंदर्यीकरण, रूपरेखा तैयार करने का निर्देश

[ad_1]

Deputy CM Keshav said Beautification will be done from Nagavasuki to Draupadi Ghat

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को प्रयागराज जिले की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दारागंज स्थित नागवासुकि से लेकर सीडीए पेंशन कार्यालय के पास द्रौपदी घाट तक गंगा किनारे सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि अगले 50 साल को ध्यान में रखते हुए इसके सौंदर्यीकरण की रूपेरेखा तैयार करें। कार्य योजना बनाते समय जनप्रतिनिधियों का भी सुझाव लिया जाए।

वर्तमान में दारागंज काली सड़क से नागवासुकि तक तकरीबन फोरलेन की सड़क का सौंदर्यीकरण पिछले कुंभ के दौरान ही कर लिया गया था। उसी का विस्तार अब द्रौपदी घाट तक किया जाएगा। इसमें लाइटिंग के साथ ही लोगों के बैठने के लिए बेंच आदि भी लगाई जाएगी। इसका एक फायदा यह भी होगा कि जिस तरह से कछार में लोग निर्माण कर रहे हैं, उसमें सड़क बनने से अंकुश भी लगेगा। 

डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से हुई बातचीत में कहा कि प्रयागराज में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। अफसरों से आज कहा गया है कि संगम नगरी के प्रमुख मंदिर, धार्मिक स्थल आदि को और किस तरह से बेहतर किया जा सकता है इसकी वह कार्ययोजना प्रस्तुत करें। महर्षि भारद्वाज मंदिर के विस्तार का कार्य उन्होंने जल्द पूरा करने के लिए कहा। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *